इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: सोफिया गार्डन्स स्टेडियम कार्डिफ की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 8 सितंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज में बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। आइए कार्डिफ शहर के इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच रही है जोरदार टक्कर
वनडे में दोनों टीमों के बीच 91 बार आमना-सामना हुआ है। 41 मैच इंग्लैड ने जीते हैं और 43 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
सोफिया गार्डन्स के वनडे आंकड़े
सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मुकाबलों में जीत मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 205 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने (386) ने बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (125) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
सोफिया गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पिच पर अच्छी उछाल के साथ-साथ गेंद स्विंग भी होती है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में दोनों टीम विकेट लेने का प्रयास करेंगी। हालांकि, एक बार जब बल्लेबाज अपनी आंखें जमा लेता है तो वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट खेल सकता है। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है। ऐसे में यहां तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन जेसन रॉय के नाम है। उन्होंने 5 मैच में 81.40 की औसत से 407 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का प्रदर्शन भी यहां शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैच में 74.20 की औसत से 371 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने यहां 5 मैच में 56.75 की औसत से 227 रन बनाए हैं।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड लियाम प्लंकेट के नाम दर्ज है। उन्होंने 5 मुकाबलों में 18.14 की औसत से 12 विकेट झटके हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में आदिल राशिद ने 5 मैच में 30.66 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। मार्क वुड ने इस मैदान पर 5 मैच में 6 विकेट लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 मैच 5 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच खत्म हुई टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।