LOADING...
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े 

Nov 08, 2023
08:13 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 8 नवंबर (बुधवार) को होगा। इंग्लैंड ने इस विश्व कप में 7 मुकाबले खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। नीदरलैंड ने 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं। अब ये दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। आइए इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने इस मैदान पर खेले हैं 4 मैच 

इंग्लैड ने पुणे में 4 वनडे खेले हैं, उन्हें 3 मैच में हार और 1 मैच में जीत मिली है। नीदरलैंड ने यहां कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैचों में जीत नसीब हुई है। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (357 बनाम न्यूजीलैंड, 2023) के नाम पर है।

पिच

बल्लेबाजों को रास आती है पिच 

पुणे की पिचें काली मिट्टी की हैं, जहां एक समान उछाल देखने को मिलता है। एक समान व्यवहार के चलते यहां पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन है। यहां पर आखिरी मैच विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 का स्कोर बनाया था, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

मौसम

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

8 नवंबर को पुणे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बुधवार को पुणे में बारिश की भी थोड़ी संभावना है। हालांकि, मैच पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उमस की बात करें तो वह 44 प्रतिशत रहने वाली है। रात के समय ओस भी पड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा।

Advertisement

रन

इन सक्रिय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार 

महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 8 पारियों में 78.71 की औसत के साथ 551 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। जॉनी बेयरस्टो ने यहां 3 पारियों में 120.32 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स ने यहां 4 मुकाबलों में 197 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने यहां गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 6 विकेट झटके हैं। मार्क वुड के नाम 5 विकेट है।

Advertisement