इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 20 सितंबर से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जैक क्रॉली को कप्तान बनाया है और टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि, अनुभवी जो रूट पहले वनडे में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज पर कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
रूट ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 46.37 की औसत के साथ 3,339 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं। वह इंग्लैंड में खेलते हुए संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भी इंग्लैंड की सरजमीं पर 8 वनडे शतक लगाए हुए हैं। अगर रूट अपने इकलौते मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं, तो ट्रेस्कोथिक को पीछे छोड़ देंगे।
रूट कर सकते हैं डीविलियर्स के शतकों की बराबरी
रूट ने सभी प्रारूप को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 46 शतक लगाए हुए हैं। वह 1 शतक लगाते ही एबी डिविलियर्स (47 शतक) की बराबरी कर लेंगे।
रनों के मामले में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं स्टर्लिंग
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अपने वनडे करियर में अब तक 38.34 की औसत और 87.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,598 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम से इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके पास आगामी सीरीज में मार्लोन सैमुअल्स (5,606), सुरेश रैना (5,615), हैमिल्टन मसाकाद्जा (5,658), शेन वाटसन (5,757) और कार्ल हूपर (5,761) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।
3,000 वनडे रनों वाले चौथे आयरिश बल्लेबाज बनने के करीब हैं बालबर्नी
आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 101 वनडे मैचों में 32.30 की औसत और 74.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,907 रन बनाए हैं। वह आगामी सीरीज में 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले आयरलैंड के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें महज 93 रनों की दरकार है। बता दें कि बालबर्नी से पहले स्टर्लिंग, विलियम पोर्टरफील्ड (4,343) और केविन ओब्रायन (3,619) ही 3,000 से अधिक रन बनाने वाले आयरिश खिलाड़ी हैं।
आयरलैंड से गेंदबाजी में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जोशुआ लिटिल ने 32 वनडे मैचों में 48 विकेट लिए हैं। वह 50 विकेट लेने वाले आयरलैंड के सिर्फ 11वें गेंदबाज बन सकते हैं। जॉर्ज डॉकरेल ने अपने वनडे करियर में 103 विकेट लिए हुए हैं। वह अगर 11 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो केविन ओब्रायन (114) की बराबरी कर सकते हैं। बैरी मैक्कार्थी ने अब तक वनडे में 69 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में टिम मुर्तघ (74) को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।