इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान हैं कोहली, जानें आंकड़े
बीते सोमवार को 'द ओवल' में समाप्त हुए टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ कोहली, इंग्लैंड में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले एशियाई कप्तान बने हैं। पिछले कुछ सालों में, कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में उभरे हैं। कप्तानी में उनके रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
टेस्ट में चौथे सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 65 मैचों में से 38वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ क्लाइव लॉयड (36) को पीछे छोड़ा था। कोहली टेस्ट जीत के मामले में अब केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे है। 2019 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत से धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट जीत दर्ज करने वाले एशियाई कप्तान हैं कोहली
कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट जीत लिए हैं। वह अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं। सोमवार को ओवल में जीत के साथ, कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए इमरान खान, जावेद मियादाद, कपिल देव, मिस्बाह-उल-हक और वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी कप्तानी में उनकी टीमों ने दो-दो मैच जीते थे।
SENA देशों में सबसे सफल एशियाई कप्तान हैं कोहली
कोहली की कप्तानी में यह भारत की SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में छठी जीत है। कोहली की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड में तीन, ऑस्ट्रेलिया में दो और दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट जीता है। वह SENA देशों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान हैं। वहीं वकार यूनिस और जावेद मियांदाद की कप्तानी में पाकिस्तान ने SENA देशों में चार-चार टेस्ट जीते हैं।
कोहली की कप्तानी में इतिहास बना रही है भारतीय टीम
कोहली की कप्तानी में भारत ने 26वीं बार 100 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट मैच जीता है। रिकी पोंटिंग (23) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यह 11वां मौका है जब कोहली की कप्तानी में भारत ने घर से बाहर 100 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट जीता है। वह क्लाइव लॉयड (11) और मिस्बाह उल हक (11) के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले कप्तान बने हैं।
कोहली की कप्तानी में 20 बार 150 से अधिक रनों से जीत चुका है भारत
भारत ने कोहली की अगुवाई में 20वीं बार 150 से अधिक रनों के अंतर से टेस्ट जीता है। इस मामले में भी कोहली सबसे आगे हैं। रिकी पोंटिंग (18) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 18 बार यह कारनामा किया है।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं कोहली
ओवल में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। कोहली के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का शानदार अवसर है। वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले केवल चौथे भारतीय कप्तान बन सकते हैं। उनसे पहले इंग्लिश जमीं पर अजीत वाडेकर (1971), कपिल देव (1986) और राहुल द्रविड़ (2007 में) की कप्तानी में भारत सीरीज जीत चुका है।