Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: विराट कोहली ने पूरे किए 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोहली ने पूरे किए 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन

इंग्लैंड बनाम भारत: विराट कोहली ने पूरे किए 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Sep 02, 2021
08:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। 32 वर्षीय कोहली ने टेस्ट के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली ने 96 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

आंकड़े

सबसे कम पारियों में हासिल की उपलब्धि

कोहली ने अपनी 490वीं पारी में अपना 23,000वां अंतरराष्ट्रीय रन पूरा किए और सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 522 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने क्रमशः 544 और 551 पारियों में 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

कोहली ने सबसे तेज 20,000, 21,000 और 22,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए

आंकड़े

23,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने कोहली

कोहली सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सभी प्रारूपों में मिलाकर 23,000 रन पूरे किए हैं। वह वर्तमान में तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016), पोंटिंग (27,483), महेला जयवर्धने (25,957), कैलिस (25,534) और राहुल द्रविड़ (24,208) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली टॉप-10 में 50 से अधिक के औसत के साथ एकमात्र बल्लेबाज हैं।

उपलब्धि

कोहली की कुछ अन्य उपलब्धियां

दिलचस्प बात यह है कि कोहली विश्व क्रिकेट में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका बल्लेबाजी औसत तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक है। (टेस्ट: 51, वनडे: 59.07, टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 52.65)। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम तेंदुलकर (49) के बाद वनडे क्रिकेट (43) में दूसरे सबसे अधिक शतक है। पोंटिंग के साथ कोहली के पास कप्तान (41) के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक भी हैं।

जानकारी

पहली पारी में संकट में भारत

पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। फिलहाल कोहली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए हैं। चायकाल के विश्राम तक भारत ने 122 रन तक अपने छह विकेट खो दिए हैं, जिसमें शार्दुल ठाकुर (4*) और ऋषभ पंत (4*) क्रीज पर मौजूद हैं।