
इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दूसरा टेस्ट हारने के बाद पिछले हेडिंग्ले टेस्ट को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहला टेस्ट ड्रा रहा था।
रोचक मोड़ पर पहुंच चुकी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, मोईन अली, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स, क्रैग ओवरटन और जेम्स एंडरसन।
आंकड़े
केनिंग्टन ओवल के आंकड़ों पर एक नजर
केनिंग्टन ओवल के मैदान ने अब तक कुल 102 टेस्ट की मेजबानी की है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 28 में जीत हासिल की है।
यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 348, दूसरी पारी: 305, तीसरी पारी: 235, चौथी पारी: 156
इंग्लैंड के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (903/7) का रिकॉर्ड दर्ज है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
विराट कोहली ने अब तक 7,671 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में जस्टिन लैंगर (7,696) और इयान बेल (7,727) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रूट ने अब तक 50.38 की औसत से 9,221 टेस्ट रन बना लिए हैं। वह रनों की मामले में ग्रीम स्मिथ (9,265) को पीछे छोड़ सकते हैं।
पुजारा ने अब तक 6,429 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले नौवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
लेखा-जोखा
फिलहाल बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत दर्ज की थी। लीड्स में हुआ तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता था। जो रूट सीरीज में सबसे अधिक तीन शतक लगा चुके हैं