इंग्लैंड बनाम भारत: अजिंक्य रहाणे को टीम से ब्रेक देना चाहिए- वीवीएस लक्ष्मण
इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। ओवल में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरे पारी में रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजों के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर रहाणे रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि रहाणे को ब्रेक दिए जाने की जरूरत है।
रहाणे को ब्रेक देने का समय है- लक्ष्मण
लक्ष्मण का मानना है कि रहाणे की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। उन्होंने ESPNCricinfo से कहा, "यह रहाणे को ब्रेक देने का समय है। मुझे मालूम नहीं है कि उनके लिए आगे क्या होने वाला है। वह एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे विश्वास है कि अच्छे खिलाड़ी टीम में वापसी करते हैं। उनका जिस तरह का फॉर्म रहा है, वह अपनी पारी के दौरान एक बार भी आत्मविश्वास में नजर नहीं आए हैं।"
इस सीरीज में खराब रहा है रहाणे का प्रदर्शन
ओवल में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट में रहाणे ने 14 और 0 के स्कोर किए। इस सीरीज में उन्होंने चार टेस्ट में 15.57 की खराब औसत से सिर्फ 109 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रहा है।
रहाणे की जगह विहारी को मिल सकता है मौका, लक्ष्मण ने जताई उम्मीद
लक्ष्मण ने उम्मीद जताई है कि रहाणे को अगले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर हनुमा विहारी को मौका मिल सकता है। लक्ष्मण ने आगे कहा,"आप इस तरह की मानसिकता के साथ एक टेस्ट मैच में नहीं जाना चाहते हैं, खासकर एक वरिष्ठ बल्लेबाज के मामले में। मुझे लगता है ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच में बदलाव हो सकता है और रहाणे की जगह विहारी खेल सकते हैं।"
रहाणे की फॉर्म को लेकर क्या बोले जहीर?
पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि रहाणे को घरेलू क्रिकेट से अच्छी लय हासिल करना चाहेगी। जहीर ने cricbuzz से कहा, "यह सब फॉर्म पर निर्भर करता है। आपको वापस जाना होगा, विश्लेषण करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी और उसके बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे समय में केवल तकनीकी चीजों की चुनौती नहीं होती है। आपको मानसिक दबावों को भी पार करना होता है।"
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया रहाणे का बचाव
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि भारत, रहाणे की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है और टीम प्रबंधन अपने उप-कप्तान का समर्थन करना जारी रखेगा। उन्होंने रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब आप इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपके पास ऐसे मौके होंगे जहां आपको रन नहीं मिलेंगे। यही वह समय है जब एक टीम के रूप में हमें उनका समर्थन करने की जरुरत है।"
इस साल खराब रहा है रहाणे का प्रदर्शन
रहाणे के लिए यह साल काफी ज्यादा खराब जा रहा है और अब तक उनका बल्लेबाजी औसत 19.57 का है। इस साल खेले 11 टेस्ट में रहाणे केवल 372 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक निकले हैं जिसमें 67 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पिछले साल रहाणे ने केवल चार टेस्ट मैचों में ही 272 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल रहा था।