Page Loader
ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की और जरूरत, ऐसा रहा चौथा दिन
इंग्लैंड ने की है सधी हुई शुरुआत

ओवल टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की और जरूरत, ऐसा रहा चौथा दिन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 05, 2021
11:20 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। भारत द्वारा 368 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बर्न्स (31*) और हसीब हमीद (43*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच का चौथा दिन।

इंग्लिश ओपनर

इंग्लिश ओपनर्स ने की सधी हुई शुरुआत

बड़े लक्ष्य का दबाव होने के बावजूद इंग्लिश ओपनर्स ने काफी सकारात्मक शुरुआत की और 32 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे। हमीद ने 85 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए हैं। दूसरी ओर बर्न्स अब तक 109 गेंदें खेल चुके हैं और उन्होंने केवल दो चौके लगाए हैं। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने अब तक सबसे अधिक 13 ओवर्स डाले हैं। बुमराह और उमेश किफायती तो रहे, लेकिन विकेट नहीं निकाल सके।

भारत

दूसरी पारी में भारत ने बनाए 466 रन

पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए। रोहित शर्मा (127) ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (61) ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत (50) ने भी अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। विराट कोहली ने भी 44 रनों की पारी खेली।

ठाकुर और पंत

ठाकुर और पंत के बीच हुई 100 रनों की अहम साझेदारी

चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत ने रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे भी खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली (44) भी 312 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (60) और पंत (50) के बीच सातवें विकेट के लिए 100 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत भारत की बढ़त 300 के पार पहुंची थी।

आंकड़े

350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल एक टेस्ट जीता है इंग्लैंड

इंग्लैंड को 105 बार टेस्ट क्रिकेट में 350 से अधिक रनों का लक्ष्य मिला है, लेकिन उन्हें केवल एक मैच में जीत मिली है। इस तरह के मैचों में इंग्लैंड ने 82 मैच गंवाए हैं और 22 ड्रॉ रहे हैं। दूसरी ओर भारत की बात करें तो 350 से अधिक रनों का बचाव करते हुए भारत ने कोई भी टेस्ट नहीं गंवाया है। अंतिम दिन यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।