Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: हेडिंग्ले स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
25 अगस्त से शुरू होगा हेडिंग्ले टेस्ट

इंग्लैंड बनाम भारत: हेडिंग्ले स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें

Aug 23, 2021
12:38 pm

क्या है खबर?

भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा रहा था। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाना है। इस मैदान के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।

इतिहास

ऐसा है हेडिंग्ले का इतिहास

हेडिंग्ले, इंग्लैंड के सबसे ऐतिहासिक मैदानों में से एक है। इस मैदान में 1890 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था। भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में खेला था। वहीं भारतीय टीम को लीड्स में अपनी पहली जीत 1986 में मिली थी। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था। लीड्स में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट 2002 में खेला था।

लेखा-जोखा

भारत ने हेडिंग्ले में जीते हैं दो टेस्ट

हेडिंग्ले में भारत का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है। हेडिंग्ले में किसी पारी में सर्वाधिक स्कोर वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (साल 2002) हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में इस मैदान में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय रोजर बिन्नी (5/40) और गुलाम अहमद (5/100) हैं।

आंकड़े

हेडिंग्ले के आंकड़ों पर एक नजर

हेडिंग्ले के मैदान ने अब तक कुल 78 टेस्ट की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 29 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 31 में जीत हासिल की है। यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 307, दूसरी पारी: 290, तीसरी पारी: 240, चौथी पारी: 166 ऑस्ट्रेलिया के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (653/4) का रिकॉर्ड दर्ज है।

प्रदर्शन

इन इंग्लिश खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

मौजूदा भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने हेडिंग्ले में कोई टेस्ट नहीं खेला है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की मौजूदा टीम से इस मैदान में सर्वाधिक रन जो रूट ने बनाए हैं। कप्तान रूट ने यहां पर 35.83 की औसत से 430 रन बनाए हैं। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 44.43 की औसत से 311 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 10 मैचों में 5/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 39 विकेट अपने नाम किए हैं।