इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा हेडिंग्ले टेस्ट 25 अगस्त से खेला जाना है। सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीसरे टेस्ट से पहले मार्क वुड चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की वापसी की राह अब और कठिन हो गई है। मुकाबले में बनने वाले रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड में कोहली पूरे कर सकते हैं 1,000 टेस्ट रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अब तक 51.41 की औसत से 7,609 रन बनाए हैं यह। वह रनों के मामले में जस्टिन लैंगर (7,696) और इयान बेल (7,727) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1,804 रन बना लिए हैं। वह, इंग्लैंड के खिलाफ रनों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (1,950) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली (846) ने इंग्लैंड में अपने 1,000 रन पूरा करने के लिए 154 और रनों की जरुरत है।
एंडरसन हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
एंडरसन ने अब तक 164 टेस्ट खेले हैं और अगला मुकाबला खेलते ही वह टेस्ट मैचों के मामले में राहुल द्रविड़ (164) और शिवनारायण चंद्रपाल (164) को पीछे छोड़ छोड़कर पांचवे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एंडरसन ने अपने घर पर (इंग्लैंड में) 24.09 की गेंदबाजी औसत से 396 विकेट लिए हैं। वह अपनी विकेट संख्या को 400 के पार ले जा सकते हैं और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
स्मिथ से आगे निकल सकते हैं रूट
रूट ने अब तक 50 की औसत से 9,100 टेस्ट रन बना लिए हैं। वह रनों की मामले में ग्रीम स्मिथ (9,265) को पीछे छोड़कर टेस्ट में 15वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
इशांत और अश्विन बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
इशांत ने अब तक 103 टेस्ट में 31.93 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। वह जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे। वह हरभजन को पीछे छोड़कर तीसरे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। रविचंद्रन अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनके पास हरभजन (417) से आगे निकलने का मौका होगा। वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
शमी और बुमराह हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
मोहम्मद शमी ने अब तक 53 टेस्ट में 27.64 की औसत से 191 विकेट लिए हैं। वह अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले सिर्फ 11वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने 22 मैचों में 22.62 की औसत से 95 विकेट लिए हैं। वह 100 टेस्ट विकेट पूरा करना चाहेंगे। इस दौरान वह मनोज प्रभाकर (96) और वेंकटेश प्रसाद (96) को पीछे छोड़ देंगे।