इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। सीरीज का चौथा मुकाबला 02 सितंबर से 'द ओवल' में खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीमें बढ़त बनाना चाहेंगी। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी हुई है, जो मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर है। मुकाबले में बनने वाले रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
कोहली बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अब तक 51.14 की औसत से 7,671 रन बनाए हैं यह। वह रनों के मामले में जस्टिन लैंगर (7,696) और इयान बेल (7,727) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1,866 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ रनों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (1,950) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली (908) को इंग्लैंड में अपने 1,000 रन पूरा करने के लिए 92 और रनों की जरुरत है।
रनों के मामले में स्मिथ से आगे निकल सकते हैं रूट
रूट ने अब तक 50.38 की औसत से 9,221 टेस्ट रन बना लिए हैं। वह रनों की मामले में ग्रीम स्मिथ (9,265) को पीछे छोड़कर टेस्ट में 15वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 15,000 रन पूरे करना चाहेंगे रोहित
रोहित ने अब तक 42 टेस्ट मैचों में 46.17 की औसत से 2,909 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 3,000 का आंकड़ा छूने के लिए 91 रन और चाहिए। रोहित ने कुल 380 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44.18 को औसत से (वनडे: 9,205, टी-20: 2,864) 14,978 रन बनाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 15,000 रन पूरे कर सकते हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज 1,500 रन पूरे कर सकते हैं रोहित
रोहित ने जब से टेस्ट में ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से वह बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बतौर ओपनर 15 टेस्ट में 57.56 की औसत से 1,324 रन बनाए हैं। वह संभवत: 1,500 रन पूरे कर सकते हैं।
इशांत और अश्विन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
इशांत शर्मा ने अब तक 104 टेस्ट में 32.23 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। वह जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनके पास हरभजन (417) से आगे निकलने का मौका होगा। वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
टेस्ट में 6,500 रन पूरे कर सकते हैं पुजारा
पुजारा ने अब तक 45.59 की औसत और 18 शतक की मदद से 6,429 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले नौवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
शमी और बुमराह हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
मोहम्मद शमी ने अब तक 54 टेस्ट में 27.56 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। वह अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले सिर्फ 11वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने 23 मैचों में 22.76 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। वह 100 टेस्ट विकेट पूरा करना चाहेंगे। बुमराह के पास विकेटों के मामले में इरफान पठान (100) को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा।