इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारत ने 'द ओवल' में खेले गए पिछले टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। अब दोनों देशों के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाना है। भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। ऐसे में मेहमान टीम हर हाल में इतिहास बदलना चाहेगी। पांचवे टेस्ट में बनने वाले रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट में 43.55 की औसत से 1,960 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ये कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने घर से बाहर 43.23 की औसत से 3,978 रन बनाए हैं। वह विदेशों में अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं।
इशांत और अश्विन बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
इशांत शर्मा ने अब तक 104 टेस्ट में 32.23 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। वह जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 24.56 की औसत से 413 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनके पास हरभजन (417) से आगे निकलने का मौका होगा। वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
रूट और रोहित हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
रूट ने अब तक 50.15 की औसत से 9,278 टेस्ट रन बनाए हैं। वह रनों की मामले में हाशिम अमला (9,282) को पीछे छोड़कर टेस्ट में 14वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित ने जब से टेस्ट में ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से वह बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बतौर ओपनर 16 टेस्ट में 58.48 की औसत से 1,462 रन बनाए हैं। वह संभवत: 1,500 रन पूरे कर सकते हैं।
ये अन्य भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं रिकार्ड्स
पुजारा ने अब तक 45.41 की औसत और 18 शतक की मदद से 6,494 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले नौवें बल्लेबाज बन सकते हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 54 टेस्ट में 27.56 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। वह 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सिर्फ 11वें भारतीय बन सकते हैं। बुमराह (101), विकेटों के मामले में शिवलाल यादव (102) को पीछे छोड़ सकते हैं।