इंग्लैंड बनाम भारत: क्वारंटाइन पूरा करके भारतीय दल से जुड़े पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड में अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वह भारतीय दल से जुड़ चुके हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी 25 सितंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले तीन भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद शॉ और सूर्यकुमार को बाद में भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
दोनों खिलाड़ियों ने 10 दिनों का क्वारंटाइन पूरा किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है। बोर्ड ने बयान में कहा, "पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव ने अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और लॉर्ड्स में टीम में शामिल हो गए हैं।" सूर्यकुमार और शॉ 3 अगस्त को कोलंबो से यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना हुए थे और इंग्लैंड पहुंचने के बाद दोनों को 10 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा था।
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शॉ ने अपनी तीन पारियों में क्रमशः 43, 13 और 19 के स्कोर किए थे। वहीं उन्होंने एक टी-20 खेला और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। शॉ अब तक भारत से पांच टेस्ट खेल चुके हैं। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में क्रमशः 31*, 53 और 40 के स्कोर किए थे। वहीं टी-20 में उन्होंने 50 रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट नहीं खेला है।
ये तीन भारतीय खिलाड़ी सीरीज से पहले चोटिल हुए थे
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद शुभमन गिल चोटिल हुए थे। वहीं सेलेक्ट काउंटी इलेवन के लिए अभ्यास मैच में खेलते समय आवेश खान और वाशिंग्टन सुंदर भी चोटिल हो गए थे। दोनों खिलाड़ियों की अंगुली में चोट लगी थी और वे पूरे दौरे से बाहर हो गए थे। इसके बाद लगातार चोट से जूझ रही भारतीय टीम में सूर्यकुमार और शॉ को शामिल कर दिया गया था।
फिलहाल बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ था। वहीं लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इस समय दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।