इंग्लैंड बनाम भारत: चौथे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को रोचक बना दिया है। वहीं सीरीज का चौथा मुकाबला 02 सितंबर से खेला जाना है। चौथे टेस्ट में चयन के लिए इंग्लिश टीम में क्रिस वोक्स भी उपलब्ध हैं, जो मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर है। मुकाबले के प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम
क्रिस वोक्स एक साल के बाद इंग्लैंड की ओर से सफेद जर्सी में नजर आ सकते हैं। उन्हें सैम कर्रन की जगह मौका मिल सकता है। जोस बटलर चौथे टेस्ट के लिए निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं, उनकी जगह पर जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। बटलर की जगह टीम में ओली पोप खेल सकते हैं। संभावित एकादश: हसीब, बर्न्स, मलान, रूट, बेयरस्टो, मोईन, पोप, वोक्स, ओवर्टन, रॉबिंसन और एंडरसन।
दो बदलाव के साथ उतर सकता है भारत
इस टेस्ट सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया है। उनकी जगह पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। हेडिंग्ले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अनफिट हैं। ऐसे में उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), अश्विन, शार्दुल, बुमराह, सिराज और शमी।
केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम का खराब रिकॉर्ड रहा है
केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल 13 टेस्ट हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने सिर्फ एक में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं। राहुल द्रविड़ ने इस मैदान पर 110.75 की जबरदस्त औसत से तीन मैचों में 217 रन बनाए हैं। इशांत शर्मा ने तीन मैचों में 4/96 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से आठ विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, और विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और मोईन अली। गेंदबाज: जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और मोहम्मद सिराज। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 02 सितंबर (गुरुवार) से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।