इंग्लैंड बनाम भारत: केनिंग्टन ओवल स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
मेजबान इंग्लैंड ने पिछले हेडिंग्ले टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी। वहीं उससे पहले हुए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने मुकाबला जीता था।
अब सीरीज का चौथा टेस्ट 02 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है।
इस मैदान के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास
ऐसा है केनिंग्टन ओवल का इतिहास
केनिंग्टन ओवल इंग्लैंड के सबसे पुराने मैदानों में से एक है।
इस मैदान में 1845 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था।
भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1936 में खेला था। वहीं भारतीय टीम को ओवल में अपनी इकलौती जीत 1971 में मिली थी। अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था।
केनिंग्टन ओवल में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था।
लेखा-जोखा
केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम का खराब रिकॉर्ड रहा है
केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल 13 टेस्ट हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने सिर्फ एक में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं।
राहुल द्रविड़ ने इस मैदान पर 110.75 की जबरदस्त औसत से तीन मैचों में 217 रन बनाए हैं। इशांत शर्मा ने तीन मैचों में 4/96 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से आठ विकेट लिए हैं।
आंकड़े
केनिंग्टन ओवल के आंकड़ों पर एक नजर
केनिंग्टन ओवल के मैदान ने अब तक कुल 102 टेस्ट की मेजबानी की है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 28 में जीत हासिल की है।
यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 348, दूसरी पारी: 305, तीसरी पारी: 235, चौथी पारी: 156
इंग्लैंड के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (903/7) का रिकॉर्ड दर्ज है।
चौथा टेस्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने इस मैदान पर 13 मैचों में 31.84 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। वहीं मोईन अली ने पांच मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
दूसरी तरफ भारत से इशांत शर्मा ने 33.50 की औसत से आठ विकेट लिए हैं।
केनिंग्टन ओवल में जो रूट ने सात मैचों में 49.33 की औसत से 592 रन बनाए हैं।
केएल राहुल इस मैदान पर सर्वाधिक रन (186) बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज हैं।