चौथा टेस्ट: भारत को समेटने के बाद इंग्लैंड ने गंवाए तीन विकेट, ऐसा रहा पहला दिन
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत को 191 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 138 रनों से पीछे है और स्टंप्स तक क्रीज पर डेविड मलान (26) और क्रैग ओवर्टन (1) मौजूद हैं। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
सस्ते में सिमटी भारतीय पारी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। लंच तक 54 रन पर तीन विकेट खोने वाली भारतीय टीम सिर्फ 61.3 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
कोहली ने पूरे किए 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। 32 वर्षीय कोहली ने टेस्ट के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली ने 96 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।
ठाकुर ने लगाया तेज अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। यह टेस्ट में भारत की ओर से कपिल देव (30 गेंद) के बाद दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। ठाकुर ने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उन्होंने उमेश यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 63 जोड़े।
इंग्लैंड ने गंवाए तीन विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेकर मेजबान टीम की खराब शुरुआत कर दी। इस बीच रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) कुछ खास नहीं कर सके। वहीं दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले उमेश यादव ने कप्तान जो रूट का विकेट लिया। रूट ने 21 रन बनाए और 52 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।