Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: मैच जीतने के लिए भारत को चाहिए 157 रन, ऐसा रहा चौथा दिन
पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंची भारतीय टीम

इंग्लैंड बनाम भारत: मैच जीतने के लिए भारत को चाहिए 157 रन, ऐसा रहा चौथा दिन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 07, 2021
11:33 pm

क्या है खबर?

ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है और भारत काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच का चौथा दिन।

पहला और दूसरा सेशन

पहले दो सेशन में इंग्लैंड ने तेजी से बनाए रन

दिन की शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने पहले दो सेशन में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने पहले सेशन के 28.5 ओवर्स में 94 रन बनाए और दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाए। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने और भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 ओवर्स में 116 रन बनाए, लेकिन इस बार उन्होंने तीन विकेट गंवाए। दूसरे सेशन में इंग्लैंड के रन बनाने की गति 3.87 रन प्रति ओवर रही थी।

अंतिम सेशन

अंतिम सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार वापसी

पहले दो सेशन अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन भारत ने तीसरे सेशन में गजब की वापसी की। चायकाल के बाद दूसरी ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने भारत को छठी सफलता दिलाई। आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने अपने अंतिम चार विकेट 31 रन के भीतर गंवा दिए। भारत द्वारा नई गेंद लेने के बाद इंग्लैंड ने 35 गेंदों में चार विकेट गंवा दिए थे।

भारतीय ओपनर्स

ओपनर्स ने दिलाई भारत को सधी हुई शुरुआत

209 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। राहुल ने पहली पारी वाली फॉर्म को जारी रखा और कमजोर गेंदों पर प्रहार करते रहे। हालांकि, 26 रनों की पारी खेलने के बाद राहुल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। रोहित (12*) और चेतेश्वर पुजारा (12*) क्रीज पर टिके हुए हैं। भारत ने 52/1 का स्कोर बनाया है।

जो रूट

रूट ने लगाया भारत के खिलाफ छठा टेस्ट शतक

46 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान में आए जो रूट ने तेजी के साथ रन बनाए। उन्होंने 172 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रूट ने डॉमिनिक सिब्ली (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। 274 के स्कोर पर रूट सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रूट का यह भारत के खिलाफ छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।