Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला वनडे: टॉस जीतकर की भारत पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे में भारत ने जीता जीता टॉस (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत, पहला वनडे: टॉस जीतकर की भारत पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 12, 2022
05:14 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं जो भारत के लिए बड़ा झटका है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉप्ली और ब्रेडन कार्स।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ओवल में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 75 में से 41 वनडे मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 250 रहा है। तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 103 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 55 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। इंग्लैंड में खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 16 मैच जीते हैं।

रोहित शर्मा

रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने 48.60 की औसत के साथ 9,283 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) से आगे निकल सकते हैं। वह भारत के लिए छठे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैचों में बनाए गए रनों के मामले में रोहित (544) के पास एलन लैंब (556), इयोन मोर्गन (569) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (614) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।