एजबेस्टन टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड की टीमें एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें यह टेस्ट पिछले साल खेली गई अधूरी सीरीज का आखिरी मुकाबला है। बीते साल चार मैचों के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। इस मैच की टीमें और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान) इंग्लिश टीम: एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और पूर्व दिग्गज कपिल देव (1987) के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत की कमान संभाली है।
एजबेस्टन में कोई भी टेस्ट नहीं जीत सका है भारत
एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल सात टेस्ट हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने एक में भी जीत हासिल नहीं की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने छह मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है। इस मैदान पर किसी पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विराट कोहली (149) हैं।
अब तक इंग्लैंड का रहा है दबदबा
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 130 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 31 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम 49 मैच जीतने में सफल रही है। इनके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुए हैं। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमें 66 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें मेजबान टीम ने 35 में जीत दर्ज की है। वहीं भारत सिर्फ नौ जीत (ड्रॉ- 1) हासिल कर सका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की जमीं पर अब तक सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज जीती हैं जबकि 14 में हार झेली है। इनके अलावा एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। बता दें इंग्लैंड में भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी।