LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत, आखिरी टेस्ट: जानिए द ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
भारतीय टीम आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत, आखिरी टेस्ट: जानिए द ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Jul 30, 2025
12:10 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। यह मुकाबला 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में शुभमन गिल की टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेंगे। हालांकि, इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज? 

द ओवल की पिच शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद देती है, अगर बादल छाए रहें तो उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। यहां नई गेंद स्विंग करती है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है। दूसरे और तीसरे दिन विकेट थोड़ा सपाट हो जाता है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। आखिरी 2 दिन पिच टूटने लगती है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। कुल मिलाकर यह पिच सभी के लिए बराबरी का मौका देती है।

प्रदर्शन 

इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन 

भारत ने ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत ने यहां 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 106 टेस्ट खेले हैं। मेजबान टीम ने 45 टेस्ट जीते हैं और 24 मैच हारे हैं, जबकि 37 मैच ड्रॉ रहे हैं।

मौसम

ऐसा रहेगा मौसम 

ओवल टेस्ट में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। मैच के पहले और 5वें दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 31 जुलाई को ओवल में 90 प्रतिशत और 3 अगस्त को 63 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के रहने के उम्मीद है। इस बीच 2 अगस्त को सबसे कम बारिश की संभावना है।

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट में 41.73 की औसत से 793 रन (2 शतक) बनाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में केएल राहुल ने यहां 62.25 की औसत से 249 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने द ओवल में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (15) लिए हैं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने यहां 25.23 की औसत से 26 विकेट लिए हैं।