
मैनचेस्टर टेस्ट: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अंशुल कंबोज को मिला मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से अंशुल कंबोज डेब्यू कर रहे हैं। फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही भारतीय टीम हर हाल में यह टेस्ट जीतने का प्रयास करेगी। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसा है अंशुल कंबोज का प्रथम श्रेणी करियर
अंशुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट हरियाणा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/49 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 25 मैच की 25 पारियों में 20.20 की औसत से 40 विकेट झटके हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई किशोर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लिश टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 139 मुकाबले खेले गए हैं। 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 53 में हार मिली है। 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 70 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
प्रदर्शन
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन
इंग्लैंड ने यहां अब तक 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मैच में जीत मिली है। इंग्लैंड को सिर्फ 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने यहां 36 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। भारत ने इस मैदान पर 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे हार मिली है। इसके अलावा 5 मैच ड्रा रहे हैं। भारत का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 432 रन रहा है।
आंकड़े
ओल्ड ट्रैफर्ड से जुड़े प्रमुख आंकड़े
ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 85 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं। इस बीच 36 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (656/8 बनाम इंग्लैंड, 1964) के नाम पर दर्ज है। यहां पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (58/10 बनाम इंग्लैंड, 1952) के नाम पर है।