इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टी-20: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
पहले टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब मेजबान इंग्लैंड के सामने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मेहमान टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम वापसी करने का प्रयास करेगी। इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कर्रन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और मैथ्यू पार्किंसन।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें सात मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से सिर्फ तीन में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अब तक इंग्लैंड की धरती में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज खेली है, जिसमें से दो में इंग्लिश टीम को जीत मिली है और भारत सिर्फ एक सीरीज जीत सका है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.50 की औसत के साथ 3,296 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में मार्टिन गुप्टिल (3,299) को पीछे छोड़कर विश्व के दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा (298) अपने 300 चौके पूरा कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने अब तक 77 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (78) को पीछे छोड़ सकते हैं।