इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने लगाया टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया।
ख्वाजा ने दूसरी पारी में 197 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 321 गेंदों पर 141 रन बनाए थे।
ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 14 शतक भी लगाए हैं।
बल्लेबाजी
ख्वाजा ने 5 दिन की बल्लेबाजी
ख्वाजा टेस्ट में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बने। उनसे पहले किम ह्यूज ऐसा करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे।
ख्वाजा ने पहले दिन 4 और दूसरे दिन 126 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन वह 141 के स्कोर पर आउट हुए।
चौथे दिन स्टंप तक ख्वाजा 34 रन बनाकार नाबाद थे, वहीं 5वें दिन वह 65 के स्कोर पर आउट हुए।
ख्वाजा ने दोनों पारियों में मिलाकर 518 गेंदों का सामना किया और 206 रन बनाए।