इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ओली रॉबिन्सन ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 3 विकेट लिए।
उन्होंने 22.1 ओवर में 2.50 की इकॉनमी से 55 रन दिए। उन्होंने जून 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
अपने डेब्यू के बाद से वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (69) लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस सूची में टॉप पर जेम्स एंडरसन (72) और तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड (68) हैं।
सफलता
रॉबिन्सन ने ख्वाजा को किया बोल्ड
रॉबिन्सन ने 113वें ओवर में शतकवीर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया। ख्वाजा ने 321 गेंदों पर 141 रन बनाए।
इसके बाद 115वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन को बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। लियाने ने 1 रन बनाया।
117 ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने 62 गेंदों पर 38 रन बनाए।
जानकारी
रॉबिन्सन का टेस्ट में प्रदर्शन
रॉबिन्सन ने अपने करियर में 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 32 पारियों में उन्होंने 21.14 की औसत और 2.71 की इकॉनमी से 69 विकेट लिए। उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। 7/81 टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।