
एशेज सीरीज: ओली रॉबिन्सन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज आगामी 16 जून से शुरू होने जा रही है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बने हुए हैं।
आगामी सीरीज में भी रॉबिन्सन घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं।
आइए रॉबिन्सन के टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉबिन्सन के टेस्ट आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रॉबिन्सन ने चंद मैचों में ही अच्छा प्रभाव छोड़ा है।
साल 2021 से अब तक खेले गए 4 टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2.69 की इकॉनमी रेट से कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपना प्रभाव दिखाया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
रिपोर्ट
WTC चरण 2021-23 में कैसा रहा रॉबिन्सन का प्रदर्शन?
रॉबिन्सन WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में इंग्लैंड के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस चरण में उन्होंने 13 मैचों की 25 पारियों में 20.75 की औसत और 2.69 की इकॉनमी रेट के साथ 53 विकेट लिए हैं।
इंग्लिश गेंदबाज ने इस दौरान 7/81 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
WTC के दूसरे चरण में इंग्लिश गेंदबाजों में रॉबिन्सन से अधिक विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (58) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
इंग्लैंड में कैसा रहा है रॉबिन्सन का प्रदर्शन?
29 साल के तेज गेंदबाज रॉबिन्सन घरेलू परिस्थितियों में काफी सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 40 विकेट लिए हैं।
इंग्लिश सरजमीं पर रॉबिन्सन की टेस्ट में इकॉनमी रेट 2.73 की रही है। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
घर से बाहर खेले गए 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.69 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
रॉबिन्सन के टेस्ट करियर पर एक नजर
रॉबिन्सन ने साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 16 टेस्ट 2.72 की इकॉनमी रेट से 66 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लेकर अपना प्रभाव दिखाया है।
एक टेस्ट पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 131 ओवर मेडन भी फेंके हैं।