इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन का चौथे एशेज टेस्ट में खेलना मुश्किल, मिचेल मार्श रहेंगे बरकरार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक बार स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। ग्रीन को तीसरा टेस्ट मैच भी मौका नहीं मिला था। उनके स्थान पर मिचेल मार्श मैदान में उतरे थे। आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
मार्श छठे नंबर पर अपना स्थान बरकरार रखेंगे- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "मुझे लगता है कि मार्श छठे नंबर पर अपना स्थान बरकरार रखेंगे। उन्हें खेल का काफी अनुभवी है और जाहिर तौर पर शानदार फॉर्म में भी हैं। इसके अलावा वह गेंद को स्विंग कराने में भी सक्षम हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ग्रीन का टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम में पहले से ही मार्श मौजूद हैं और उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है।"
जोश हेजलवुड की होगी वापसी- लैंगर
लैंगर ने आगे कहा, "हेडिंग्ले में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में फिलहाल एक बदलाव की संभावना नजर आ रही है। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को खिलाया जाएगा। हमें हेजलवुड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।" उन्होंने आगे कहा, "बोलैंड ने तीसरा टेस्ट खेला था लेकिन दोनों पारियों में कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे। हम ऐसे मंच पर कोई रिस्क नहीं उठा सकते। हम बेस्ट के साथ आगे बढ़ेंगे।"
नाथन लियोन का चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा, "हम मैनचेस्टर में 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान में उतरेंगे। नाथन लियोन का चोटिल होने के चलते बीच सीरीज में बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "अगले टेस्ट में हम टॉड मर्फी के साथ आगे बढ़ेंगे। हम अपनी रणनीति के तहत एक स्पिन गेंदबाज को एकादश में जरूर रखेंगे। यह केवल एक अफवाह है कि हम केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे।"
मार्श और ग्रीन के टेस्ट आंकड़ों की तुलना
स्टार ऑलराउंडर्स मार्श और ग्रीन के आंकड़ों की तुलना करने पर रोचक आंकड़े सामने आते हैं। मार्श ने अब तक 33 टेस्ट में 27.04 की औसत से 1,406 रन बनाए हैं। ग्रीन ने 23 टेस्ट में 34.06 की औसत से 1,056 रन बनाए हैं। इसके अलावा मार्श ने 37.61 की औसत और 3.42 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए हैं। ग्रीन ने 36.32 की औसत और 3.31 की इकॉनमी से 28 विकेट झोली में डाले हैं।
इंग्लैंड ने गेंदबाजों की बदौलत जीता था तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच करीबी मुकाबले के तहत 2 विकेट से जीता था। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी कंगारूओं ने 43 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में मार्क वुड और क्रिस वोक्स के प्रदर्शन की बदौलत 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मजबूत वापसी की थी। इंग्लैंड को सीरीज में आगे अच्छा प्रदर्शन करना है तो बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा।