रद्द हो सकता है इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा, सुरक्षा को लेकर विचार कर रही है ECB
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने अपने पाकिस्तान दौरे को पहला वनडे शुरु होने से कुछ घंटों पहले ही रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
इस तरह अचानक न्यूजीलैंड के वापस चले जाने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए अन्य टीमों को होस्ट करना और भी मुश्किल हो जाएगा।
अब इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा भी संकट में दिखाई दे रहा है।
अपडेट
सुरक्षा टीम से हालात समझने की कोशिश कर रही है ECB
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते शुक्रवार को अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "हम पाकिस्तान में मौजूद अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क में हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तविक परिस्थितियां क्या हैं। इसके बाद अगले 24-48 घंटों में ECB बोर्ड निर्णय लेगा कि क्या पहले से तय इस दौरे को जारी रखा जाए अथवा नहीं।"
ऑफिशियल निर्णय की इंतजार में लगे अधिकतर लोगों का मानना है कि दौरा स्थगित होना तय है।
सुरक्षा कंपनी
एक ही सुरक्षा कंपनी देखती है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का काम
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें एक ही सुरक्षा कंपनी की सेवाएं लेती हैं तो उन्हें भी वही चेतावनी मिलने वाली है जो न्यूजीलैंड को मिली थी। यह बात भी तय है कि इंग्लिश टीम सुरक्षा टीम की चेतावनी के खिलाफ नहीं जाना चाहेगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे की तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन मैच शुरु होने से आधे घंटे पहले तक किसी भी टीम के खिलाड़ी मैदान में नहीं पहुंचे थे।
ऐतिहासिक दौरा
18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं।
PCB ने अपने बयान में बताया था कि सीरीज का इस तरह रद्द होना बेहद निराशाजनक है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुरक्षा को लेकर न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष से बात भी की थी।
ECB
ECB के लिए आसान नहीं होगा दौरा रद्द करना
पाकिस्तान ने पिछले साल कोरोना ब्रेक के बाद क्रिकेट की वापसी पर इंग्लैंड का दौरा किया था और फिर इस साल भी वे इंग्लैंड के दौरे पर गए थे। पिछले साल के पाकिस्तान दौरे ने इंग्लैंड को आर्थिक नुकसान से बचाया था।
इन दो दौरों के बाद ECB ने भी पाकिस्तान का दौरा करने का निर्णय लिया था। 2005 के बाद पहली बार पुरुष टीम तो वहीं इतिहास में पहली बार महिला टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है।