महिला टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
आगामी महिला टी-20 विश्व कप के लिए आज (27 अगस्त) इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान हीथर नाइट के हाथ सौंपी गई है। टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज बेस हीथ और ऑलराउंडर फ्रेया केम्प को भी शामिल किया गया है। वे पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर को टीम में जगह नहीं मिली है। इससे पहले भारत ने भी अपनी महिला टीम का ऐलान किया था।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट साइवर-ब्रंट, लिन्सी स्मिथ और डैनी व्याट। गिब्सन को पिछले महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम में रिजर्व के तौर पर चुना गया था। इस बार उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। बता दें, विश्व कप से पहले इंग्लिश टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
इंग्लैंड एक बार बनी है विजेता
आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी। इंग्लैंड 5 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। पहले यह विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन वहां राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया। बता दें, इंग्लैंड ने 2009 में यह टूर्नामेंट जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) और वेस्टइंडीज ने 2016 में खिताब जीता है।