जेम्स एंडरसन ने बनाया सबसे अधिक उम्र में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वह ताजा ICC रैंकिंग (टेस्ट) में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन (40 वर्ष और 207 दिन) शीर्ष स्थान पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज क्लेरी ग्रिमेट (1936 में) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए एंडरसन के करियर के कुछ ऐसे ही दमदार रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
एंडरसन ने कमिंस को पछाड़कर हासिल किया शीर्ष स्थान
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के चार साल के शासन को समाप्त किया है। एंडरसन (866) के बाद वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (864) हैं। वहीं कमिंस (858) सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। यह छठी बार है जब एंडरसन ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है।
बे ओवल में एंडरसन का धमाकेदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एंडरसन कीवी बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। उन्होंने दोनों पारियों (3/36 और 4/18) में 7 विकेट लिए थे जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रन से हराया था। एंडरसन के नाम 178 मैचों में 25.94 की औसत से 682 विकेट हैं। वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।
एंडरसन का औसत 26 से नीचे, 100 घरेलू टेस्ट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी
एंडरसन 40 साल की उम्र में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2003 में अपनी पहली सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन का गेंदबाजी औसत 26 से नीचे है। एंडरसन पिछले साल किसी देश (इंग्लैंड) में 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस मामले में उन्होंने भारत में 94 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। तीसरे नंबर पर काबिज रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में 92 टेस्ट मैच खेले थे।
35 साल की उम्र के बाद अब तक 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट
एंडरसन ने जुलाई, 2017 में 35 साल के होने के बाद से 56 टेस्ट मैचों में 20.56 की औसत से 202 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस अवधि में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लिए हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने इस दौरान 10 बार पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। यह जोड़ी केवल ऑफ स्पिनर नाथन लियोन से पीछे है, जिन्होंने 30 जुलाई, 2017 के बाद से 221 टेस्ट विकेट लिए हैं।
टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी
एंडरसन और उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एक साथ 133 टेस्ट खेलने के बाद इस प्रारूप में सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी (1,004) बन गए हैं। टेस्ट में ब्रॉड ने 28.08 की औसत से 480 विकेट लिए हैं। इसी तरह एंडरसन ने 24.73 की औसत से 529 विकेट अपने नाम किए हैं। यह जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा से आगे निकल गई है, जिन्होंने 104 टेस्ट में एक साथ 1,001 विकेट लिए थे।
40 की उम्र में भी एंडरसन की प्रासंगिकता बरकरार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज एंडरसन 40 साल की उम्र में भी एकदम फिट हैं। वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज आक्रमण की रीढ़ की हड्डी हैं। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज स्विंग गेंदबाजी के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ताओं में से एक है। एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट क्लब में प्रवेश करने के लिए 18 विकेट और चाहिए। वह 1,000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने के भी करीब हैं।