चेन्नई टेस्ट: इंग्लैंड को कम से कम 600-700 रन बनाने होंगे- जो रूट
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
मेहमान टीम ने पहले दिन की समाप्ति तक 263/3 का स्कोर बना लिया है और कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद हैं।
भले ही पहला दिन अधिकतर समय तक मेहमान टीम के नाम रहा, लेकिन रूट का कहना है कि इंग्लैंड को कम से कम 600-700 रन बनाने की जरूरत है।
बयान
600-700 रन बनाने की कोशिश करनी होगी- रूट
दिन का खेल खत्म होने पर रूट ने पत्रकारों से कहा कि पहले दिन की अच्छी शुरुआत का अधिक से अधिक फायदा लेना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से हमें अधिक से अधिक रन बनाने होंगे और कोशिश करनी होगी कि हम 600-700 रन बनाएं। यदि हम कल का पूरा दिन और फिर तीसरे दिन भी बल्लेबाजी कर पाते हैं तो फिर क्या पता उस समय क्या हो सकता है।"
शतक
100वें टेस्ट में रूट ने लगाया शानदार शतक
रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे इंग्लिश और कुल नौवें बल्लेबाज बने हैं।
इससे पहले रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 98वें और 99वें टेस्ट में भी शतक लगाया था। ऐसे में वह 98, 99 और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट का यह भारत में सातवां मैच है और हर मैच में उन्होंने कम से कम 50 का स्कोर किया है।
प्रतिक्रिया
बड़ा स्कोर बनाना संतोषप्रद- रूट
अपनी पारी के बारे में बात करते हुए रूट ने कहा कि यह काफी स्पेशल चीज है और मैच शुरु होने से पहले वाली रात में साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सरप्राइज दिया था।
रूट ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं और मुझे इसका भरपूर फायदा लेना होगा। मेरे ख्याल से अपने पूरे करियर में मैं बड़े स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा तो अब ऐसा करना काफी संतोष दे रहा है।"
फॉर्म
लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं रूट
30 वर्षीय रूट ने साल 2021 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। भारत दौरे पर आने से पहले उन्होंने श्रीलंका में भी लगातार अच्छी पारियां खेली थीं।
श्रीलंका में रूट ने दो मैचों में 426 रन बनाए थे जिसमें एक दोहरा शतक शामिल था।
पहले टेस्ट में रूट ने 228 रनों की शानदार पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट में 14 रनों से लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे।