भारत बनाम इंग्लैंड: पहले दिन जो रूट ने लगाया शतक, मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
क्या है खबर?
चेपक में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 263/3 का स्कोर बना लिया है और क्रीज पर कप्तान रूट (128*) मौजूद हैं।
भारत की ओर से बुमराह ने दो जबकि अश्विन ने एक विकेट लिया है।
आइए पहले दिन मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जो रूट
रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड
पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 20वां शतक लगाया। वह वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे आगे इस सूची में स्टीव स्मिथ (27), विराट कोहली (27), केन विलियमसन (24) और डेविड वॉर्नर (24) हैं।
उन्होंने अपने सबसे ज्यादा शतक (8) भारत के खिलाफ बनाए हैं। वेस्टइंडीज उनकी दूसरी पसंदीदा टीम है, जिसके खिलाफ रूट ने सात शतक लगाए हैं।
जानकारी
रूट ने हासिल की ये उपलब्धि
चेपक टेस्ट में शामिल रूट अब 100 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी एलेस्टर कुक (161) हैं।
उपलब्धि
बुमराह ने हासिल किया ये मुकाम
बुमराह ने विदेश में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट डेब्यू करने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेशों में खेले थे और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला था।
वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के डेरेन गंगा के रिकॉर्ड की भी बराबरी की, जिन्होंने 17 टेस्ट विदेश में खेलने के बाद 18वां मैच अपने घर पर खेला था।
कीर्तिमान
ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने रूट
रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे इंग्लिश और कुल नौवें बल्लेबाज बने हैं।
इससे पहले रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 98वें और 99वें टेस्ट में भी शतक लगाया था। ऐसे में वह 98, 99 और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट का यह भारत में सातवां मैच है और हर मैच में उन्होंने कम से कम 50 का स्कोर किया है।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा आज का खेल
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर सीरीज के पहले टेस्ट में बल्लेबाजी का फैसला किया।
सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े।
भारत को पहली सफलता अश्विन ने बर्न्स (33) के रूप में दिलवाई। इसके बाद अगले बल्लेबाज डैन लारेंस खाता भी नहीं खोल सके और बुमराह का शिकार बने।
रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की।
सिबली (87) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने।