दूसरा टेस्ट: 284 पर सिमटी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, इंग्लैंड को मिला 299 रनों का लक्ष्य
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 284 के स्कोर पर समेट दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 299 रनों की जरूरत है। मैच का आखिरी दिन चल रहा है तो यह काफी रोमांच स्थिति में पहुंच चुका है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल (62*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया है। आइए जानते हैं कैसी रही न्यूजीलैंड की पारी।
न्यूजीलैंड को लगा था शुरुआत झटका
दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने पारी के पहले ओवर में ही टॉम लॉथम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद विल यंग (56) और डेवोन कोन्वे (52) ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। 100 के स्कोर पर कोन्वे के रूप में दूसरा तो वहीं 115 के स्कोर पर हेनरी निकोलस (3) के रूप में तीसरा विकेट गिरा। यंग 131 के स्कोर पर रन आउट हुए।
कीवी टीम की तरफ से हुईं छोटी-छोटी साझेदारियां
131 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल (24) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 176 के कुल योग पर ब्लंडेल भी आउट हो गए। ब्लंडेल के जाने के बाद माइकल ब्रेसवेल (25) ने मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। ब्रेसवेल के आउट होने के बाद 213 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के सात विकेट गिर चुके थे।
मिचेल ने बनाए सर्वाधिक रन
पहली पारी में 190 रन बनाने वाले मिचेल दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 131 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। 115 के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए आए मिचेल ने अपनी टीम को 284 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। मिचेल ने आखिरी विकेट के लिए ट्रेंट बोल्ट (17) के साथ मिलकर 35 रनों की बेहद अहम साझेदारी की थी।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 20 ओवर्स में 70 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स को भी दो-दो विकेट मिले। गौरतलब है कि एंडरसन ने केवल 8.4 ओवर्स की ही गेंदबाजी की थी। स्पिनर जैक लीच को 24 ओवर्स में 86 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला। कप्तान बेन स्टोक्स 17 ओवर्स में 62 रन देने के बाद कोई विकेट नहीं ले सके।