भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इंग्लैंड इस आगामी सीरीज में जोस बटलर की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी, जिन्हे हाल ही में नियमित कप्तान बनाया गया है। इंग्लिश टीम पर एक नजर डालते हैं।
अनकैप्ड ग्लीसन को मिला टी-20 टीम में मौका
तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टी-20 टीम में चुना गया है। लंकाशायर के गेंदबाज ग्लीसन ने अब तक 64 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 23.82 की औसत और 8.01 की इकॉनमी रेट से 70 विकेट ले लिए हैं। वहीं इस समय भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में खेलने वाले किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुना गया है।
ऐसी है इंग्लैंड की वनडे ओट टी-20 टीमें
टी-20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और डेविड विली। वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली और डेविड विली।
वनडे टीम में लौटे रूट
पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने एक साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी की है। डेविड मलान वनडे टीम में नहीं चुने गए हैं और उन्हें केवल टी-20 टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में नीदरलैंड दौरे पर जाने वाले ल्यूक वुड और डेविड पायने वनडे टीम से बाहर हुए हैं। क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, टॉम कर्रन और साकिब महमूद चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
पहली बार नियमित कप्तान की भूमिका में दिखेंगे बटलर
अनुभवी बटलर पहली बार वनडे और टी-20 टीम के नियमित कप्तान नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्य कप्तान की गैर मौजूदगी में अब तक नौ वनडे में कप्तानी की है, जिसमें से छह में उनकी टीम को जीत मिली है। इसके अलावा बटलर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है। आगामी सीरीज में भारत की मजबूत टीम के सामने बटलर की कप्तानी दिलचस्प रहने वाली है।
07 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की अधूरी सीरीज का बचा हुआ आखिरी टेस्ट खेल रही है। इस इकलौते टेस्ट के बाद 07 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 09 और 10 जुलाई को अन्य दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी जबकि 14 और 17 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे मैच खेले जाएंगे।