Page Loader
आर्चर के IPL 2021 में खेलने का फैसला अब इंग्लैंड की मेडिकल टीम के हाथ

आर्चर के IPL 2021 में खेलने का फैसला अब इंग्लैंड की मेडिकल टीम के हाथ

लेखन Neeraj Pandey
Mar 22, 2021
11:07 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी कारण उन्हें 23 मार्च से भारत के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया है। आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों से भी बाहर हो गए हैं और अब उनका IPL के अंतिम चरणों में हिस्सा लेना भी संदिग्ध लग रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

मेडिकल टीम बताएगी कि IPL खेल सकेंगे या नहीं आर्चर- सिल्वरवुड

क्रिकबज के मुताबिक इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि मेडिकल टीम आर्चर की चोट की गंभीरता को देखेगी और उनके कहने के बाद ही आर्चर का IPL में हिस्सा ले पाना साफ हो पाएगा। उन्होंने आगे कहा, "वह IPL के शुरुआती मैच मिस करेंगे, लेकिन मेडिकल टीम हमें बताएगी कि इसके बाद हमें क्या करना है। यह पुरानी समस्या नहीं है और हमें इसकी जड़ तक जाना होगा।"

स्ट्रेस फ्रैक्चर

पिछले साल स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे आर्चर

IPL 2020 की शुरुआत से पहले आर्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। चोट के कारण वह IPL से बाहर हो गए थे, लेकिन कोरोना के कारण सीजन को आगे बढ़ाना पड़ा था। सीजन आगे बढ़ जाने के कारण वह समय पर फिट हो गए थे और उन्होंने सीजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन 14 मैचों में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल किए थे।

खतरा

एशेज और टी-20 विश्व कप को देखते हुए खतरा नहीं लेना चाहती इंग्लैंड

इस साल एशेज और टी-20 विश्व कप को देखते हुए इंग्लैंड आर्चर को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं लेना चाहती है। दोनों ही सीरीज के लिए आर्चर अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। वनडे सीरीज की टीम घोषित होने से पहले ही आर्चर को आराम दिए जाने की बात चल रही थी। इंग्लैंड कोशिश कर रही है कि आर्चर इंग्लिश समर के पहले तक पूरी तरह फिट हो जाएं।

इच्छा

विश्व कप और एशेज में खेलना चाहते हैं आर्चर

सिल्वरवुड ने बताया कि चोट से उबरने के लिए आर्चर को पर्याप्त समय चाहिए था और हम उनके लिए वही कर रहे हैं। उन्होंने बताया, "जोफ्रा फिट होने के लिए काफी बेताब हैं। वह विश्व कप और एशेज में खेलना चाहते हैं। भले ही यह टीम और जोफ्रा दोनों के लिए निराशाजनक है, लेकिन हमें इस समस्या की जड़ तक जाने की जरूरत है। हम निश्चित करेंगे कि उन्हें हर मदद मिले और वह इंग्लैंड के लिए जल्दी वापसी करें।"