Page Loader
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट: बेयरेस्टो के 162 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
बेयरेस्टो ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट: बेयरेस्टो के 162 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त

लेखन Neeraj Pandey
Jun 25, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की पारी 360 के स्कोर पर समाप्त हुई। जॉनी बेयरेस्टो (162) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। जेमी ओवर्टन ने भी 97 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

शुरुआत

55 रनों पर ही गंवा दिए थे इंग्लैंड ने छह विकेट

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने 21 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसमें ओली पोप और जो रूट के विकेट भी शामिल थे। 55 के स्कोर तक टीम छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। शुरुआती तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने अकेले हासिल किए थे। इसके बाद नील वैग्नर ने अपने पहले ही ओवर में बेन स्टोक्स और बेन फोक्स के विकेट लिए थे।

बेयरेस्टो और ओवर्टन

बेयरेस्टो और ओवर्टन ने की 241 रनों की साझेदारी

55 के स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद जॉनी बेयरेस्टो और डेब्यू टेस्ट खेल रहे जेमी ओवर्टन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 241 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ओवर्टन 97 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 136 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट 296 के स्कोर पर गिरा।

जॉनी बेयरेस्टो

बेयरेस्टो ने खेली धुंआधार पारी

बेयरेस्टो ने अपने धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 157 गेंदों में 162 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में 24 चौके लगाने वाले बेयरेस्टो नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। ओवर्टन के साथ शानदार साझेदारी के बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (42) के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े थे। बेयरेस्टो के करियर का यह 10वां शतक था और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया है।

गेंदबाजी

ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

22 ओवरों में 104 रन खर्च करते हुए बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट लिए। टिम साउथी ने 23 ओवरों में 100 रन देते हुए तीन विकेट लिए। नील वैग्नर को दो विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 12 ओवर में ही 75 रन खर्च कर दिए। माइकल ब्रेसवेल ने भी सात ओवरों में 54 रन खर्च कर दिए और उन्हें भी एक ही विकेट मिला। डैरिल मिचेल ने केवल तीन ओवर फेंके थे।