Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सफर, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन 
इंग्लैंड भारतीय टीम के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हो गई (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सफर, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन 

Jun 28, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 68 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही इंग्लैंड का मौजूदा संस्करण में अभियान समाप्त हो गया है। इंग्लैंड पिछले टी-20 विश्व कप में चैंपियन रही थी। उस विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। इस बीच इंग्लैंड के सफर पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डाल लेते हैं।

ग्रुप चरण

ग्रुप चरण में इंग्लैंड ने जीते 2 मुकाबले 

ग्रुप-B में मौजूद रही इंग्लैंड की टीम का पहला मैच बारिश के कारण स्कॉटलैंड के खिलाफ रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 36 रन से हार मिली थी। तीसरे मैच में जोस बटलर की टीम ने ओमान को 8 विकेट से हराया था। चौथे मुकाबले में उसे नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 41 रन की जीत मिली थी और उन्होंने सुपर-8 में प्रवेश किया था।

सुपर-8 

सुपर-8 में मिली इंग्लैंड को एकमात्र हार 

सुपर-8 के पहले मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत मिली। हालांकि, उसके बाद उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बटलर की टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए USA क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जीत

इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन 

इस संस्करण में इंग्लैंड से सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने बनाए। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 7 पारियों में 42.80 की औसत और 158.51 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए। उनके साथी जोड़ीदार फिलिप सॉल्ट ने 7 पारियों में 37.60 की औसत और 159.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 188 रन बनाए। हैरी ब्रूक के बल्ले से 8 मैच में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट 

इस संस्करण में इंग्लैंड से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने 5 मैचों में 13.40 की औसत और 9.68 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके। आदिल राशिद ने 18.60 की औसत और 6.64 की इकॉनमी रेट के साथ 10 सफलताएं हासिल की। प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 8 मैचों में 19 की औसत और 7.21 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए।

रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

मार्क वुड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने। उन्होंने 32 मैचों में 50 विकेट के क्लब में प्रवेश किया, जो किसी भी इंग्लिश गेंदबाज के बीच सबसे तेज है। राशिद ने ओमान के खिलाफ 4 विकेट हॉल लिया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 2 बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने। बटलर टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने।