धर्मशाला टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 218 पर सिमटी, कुलदीप और अश्विन की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन के सामने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 218 रन पर ही सिमट गई है।
इंग्लैंड से पहली पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
भारत से कुलदीप यादव ने 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए।
आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ओपनिंग
क्रॉली और डकेट ने दिलाई सही शुरुआत
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले सत्र के दौरान कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके सामने क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छा खेल दिखाया।
इन बल्लेबाजों ने मौके मिलने पर उसका फायदा उठाया और दूसरी तरफ अच्छी गेंदों को सम्मान दिया।
धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रही इस जोड़ी ने 64 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड को पहला झटका डकेट के रूप में लगा। वह 58 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
क्रॉली
क्रॉली ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारतीय स्पिनरों के दबाव के बीच क्रॉली ने 108 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
उम्दा लय में नजर आ रहे क्रॉली को कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। वह 137 रन के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
यह क्रॉली के टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। ये उनका भारत के विरुद्ध सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के मध्यक्रम ने किया निराश
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए ओली पोप सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट आज पारी में खेलने में नाकाम रहे।
जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 29 रन की छोटी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और इतनी ही छक्के भी लगाए।
मुश्किल घड़ी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके।
जानकारी
अपने 100वें टेस्ट में बेयरस्टो ने पूरे किए अपने 6,000 रन
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे बेयरस्टो ने अपने 6,000 रन पूरे किए। बेयरस्टो ने लगभग 36 की औसत के साथ ये मुकाम हासिल किया। वह इस आंकड़े को छूने वाले इंग्लैंड के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं।
कुलदीप
कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लैंड
कुलदीप ने क्रॉली, डकेट, पोप, बेयरस्टो और स्टोक्स को आउट करते हुए अपना 5 विकेट हॉल लिया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने अपने 15 ओवर में 72 रन दिए।
इस बीच वह टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज (गेंदों के मामले में) 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने 1,871 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में अक्षर पटेल (2,005 गेंदे) दूसरे पायदान पर हैं।
अश्विन
अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने किया उम्दा प्रदर्शन
अश्विन ने 11.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 51 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने बेन फॉक्स (24), टॉम हार्टले (6), मार्क वुड (0) और जेम्स एंडरसन (0) के विकेट चटकाए।
अश्विन और कुलदीप के अलावा रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।
भारत की ओर से सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। इंग्लिश टीम अपनी पारी में 57.4 ओवर ही खेल पाई और पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान ऑलआउट हो गई।