
भारत बनाम इंग्लैंड: जैक क्रॉली ने सीरीज में लगाया अपना चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के 5वें टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने शानदार अर्धशतक (79) जड़ा।
यह उनके टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। ये उनका भारत के विरुद्ध सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है।
इस दौरान उन्होंने बेन डकेट (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी भी की।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही क्रॉली की पारी
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले सत्र के दौरान कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके सामने क्रॉली ने अच्छा खेल दिखाया।
उन्होंने मौके मिलने पर उसका फायदा उठाया और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया।
क्रीज पर टिक जाने के बाद क्रॉली ने आकर्षक शॉट लगाए और 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 108 गेंदों पर 79 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।
बनाम भारत
मौजूदा सीरीज में क्रॉली ने लगाया चौथा अर्धशतक
यह मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्रॉली के बल्ले से निकलने वाली चौथी अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने रांची में खेले गए पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे।
इससे पहले विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक (76 और 73) लगाए थे।
भारतीय टीम के खिलाफ क्रॉली ने 9 टेस्ट खेले हैं, जिसकी पारियों में उन्होंने 562 रन बनाए हैं। इस बीच 79 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
सूची
इस सूची में शामिल हुए क्रॉली
क्रॉली ने इस सीरीज में अब तक 9 पारियों में 45.22 की औसत से 407 रन बनाए हैं।
वह भारत में किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
वह एलिस्टर कुक (2012 में 562 रन), ग्राहम गूच (1981-82 में 487 रन), टिम रॉबिन्सन (1984-1985 में 444 रन), ग्रीम फाउलर (1984-85 में 438 रन) और डेनिस एमिस (1976-1977 में 417 रन) की सूची में शामिल हो गए हैं।
टेस्ट करियर
क्रॉली के टेस्ट करियर पर एक नजर
क्रॉली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 44 टेस्ट की 81 पारियों में लगभग 33 की औसत से 2,600 से अधिक रन बनाए हैं।
टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 267 रन रहा है। उन्होंने रांची में खेले गए पिछले टेस्ट के दौरान ही अपने 2,500 रनों का आंकड़ा पार किया था।
उन्होंने भारत में खेलते हुए कुल 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं।