
एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 236 पर सिमटी, स्टार्क ने लिए चार विकेट
क्या है खबर?
एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 236 पर ही सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी, जिसके चलते इंग्लैंड 237 रनों से पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया ने फॉल-ऑन को नजर अंदाज करते हुए दूसरी पारी में खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाज
एक बार फिर नाकाम रही इंग्लैंड की सलामी जोड़ी
पहले टेस्ट में नाकाम रहने वाली हसीब हमीद और रोरी बर्न्स की सलामी जोड़ी ने दूसरे टेस्ट में भी निराश किया। मैच के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में 12 के टीम स्कोर तक दोनों वापस पवेलियन लौट गए।
हमीद सिर्फ छह रन बनाकर टेस्ट डेब्यू कर रहे माइकल नेसर का शिकार बने।
वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज बर्न्स भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और चार रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक
रूट और मलान ने लगाए अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए जो रूट और डेविड मलान ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की अच्छी साझेदारी की।
इंग्लिश कप्तान रूट ने अपने टेस्ट करियर का 52वां अर्धशतक लगाया और उन्हें दूसरे छोर से मलान का अच्छा साथ मिला।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे रूट सात चौकों की मदद से 62 रन बनाकर 150 के स्कोर पर आउट हुए।
मलान ने टीम की ओर से सर्वाधिक 80 रन बनाए
रिकार्ड्स
रूट ने बनाए ये रिकार्ड्स
रूट ने इस साल अब तक 26 पारियों में 64.24 की उम्दा औसत से 1,606 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह सुनील गावस्कर (1555), सचिन (1,562) और माइकल क्लार्क (1,595) को पीछे छोड़कर एक कैलेंडर वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2006 में 1,788 रन बनाए थे। युसूफ के बाद विवियन रिचर्ड्स (1,710) और ग्रीम स्मिथ (1,656) हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रूट ने इस साल 1,000 से अधिक रन गेंदबाजी में 10 से ज्यादा विकेट और फील्डिंग में 10 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं। 1964 में बॉब सिम्पसन ऐसा कर चुके हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
वहीं पिछले टेस्ट में 400 विकेटों का कीर्तिमान हासिल करने वाले अनुभवी नाथन लियोन ने तीन विकेट अपने नाम किए।
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे नेसर ने एक विकेट चटकाया।
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके।
तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन ने 19 ओवर गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं ले सके।