
एशेज 2021-22: जो रूट ने टेस्ट में सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा
क्या है खबर?
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
वह 62 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने इस साल 1,600 रनों का आंकड़ा भी छू दिया। इस बीच रूट ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
रूट द्वारा बनाए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रूट
रूट ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
इंग्लैंड ने कल तीसरे सत्र में 12 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, तब रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 52वां अर्धशतक लगाया और इंग्लिश टीम को संभालने का प्रयास किया।
रूट ने डेविड मलान (80) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की अच्छी साझेदारी की।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे रूट सात चौकों की मदद से 62 रन बनाकर 150 के स्कोर पर आउट हुए।
रिकॉर्ड
रूट ने सचिन, गावस्कर को पीछे छोड़ा
रूट ने इस साल अब तक 26 पारियों में 64.24 की उम्दा औसत से 1,606 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह सुनील गावस्कर (1555), सचिन (1,562) और माइकल क्लार्क (1,595) को पीछे छोड़कर एक कैलेंडर वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2006 में 1,788 रन बनाए थे। युसूफ के बाद विवियन रिचर्ड्स (1,710) और ग्रीम स्मिथ (1,656) हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रूट ने इस साल 1,000 से अधिक रन गेंदबाजी में 10 से ज्यादा विकेट और फील्डिंग में 10 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं। 1964 में बॉब सिम्पसन ऐसा कर चुके हैं।
रिकार्ड्स
रूट ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
रूट 2008 के बाद से एक कैलेंडर वर्ष में 1,600 टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2008) ने 72 की औसत से 1,656 रन बनाए थे।
रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत 50 से अधिक रनों का 17वां स्कोर बनाया है। वह WTC में सर्वाधिक 50+ के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ा है।
जानकारी
रूट और मलान के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
ऑस्ट्रेलिया के 473/9 (पारी घोषित) के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी लड़खड़ा गई है। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 170/6 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर बेन स्टोक्स (8) और क्रिस वोक्स (0) मौजूद हैं।