भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टी-20 में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड पर लगा जुर्माना
बीते गुरुवार को इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने गलती स्वीकार की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इंग्लिश टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत लगा जुर्माना
इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को बयान जारी करके जानकारी दी है। इंग्लैंड की टीम ने चौथे टी-20 में निर्धारित समय तक एक ओवर कम फेंका, जिसके चलते मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम पर लगाए गए आरोपो को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत स्लो-ओवर रेट के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
भारत ने इस तरह से जीता चौथा टी-20
भारत ने शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बटोरकर सधी हुई शुरुआत की। अपना दूसरा टी-20 खेल रहे सूर्यकुमार (57) ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (37) और ऋषभ पंत (30) ने भी उपयोगी योगदान दिया और भारत ने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (46) और जेसन रॉय (40) की बदौलत संघर्ष दिखाया लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके। भारत से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
दूसरे टी-20 में भारत पर लगा था जुर्माना
14 मार्च को खेले गए दूसरे टी-20 में स्लो-ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने ही भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया था। पिछले चार महीनों में यह तीसरा मामला है, जब भारतीय टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पायी गयी है। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले वनडे और तीसरे टी-20 के बाद भी भारत पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था।