जोफ्रा आर्चर SA20 लीग से करेंगे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी
स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगभग 18 महीनों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वे इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और हर फॉर्मेट में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट में उनकी वापसी दक्षिण अफ्रीका 20 क्रिकेट लीग से होने जा रही है। वह लीग में MI केपटाउन की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस साल होने वाली एशेज सीरीज और वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
फिट रहने पर दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में चुने जाएंगे आर्चर- रॉब की
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रबंध निदेशक रॉब की ने अबू धाबी में प्रशिक्षण शिविर के दौरान आर्चर की क्रिकेट में वापसी की पुष्टि की। स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा, "उनके लिए हमारी योजना यह है कि वह दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी लीग में दो मैच खेलेंगे। अगर वह उसमें कामयाब हो जाते हैं, तो हम उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए चुनेंगे। हम उनकी वापसी आसान बनाना चाहते हैं।"
मंगलवार से शुरू होगी SA20 लीग
आर्चर SA20 के उद्घाटन संस्करण के चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। वह मंगलवार को पार्ल रॉयल्स (PR) के खिलाफ मैच में मैदान में उतरेंगे। इसके बाद वे शुक्रवार को डरबन सुपर जायंट्स (DSG) के खिलाफ दूसरा मैच खेलेंगे। इन दो मैचों के आधार पर ही एक तरह से आर्चर का फिटनेस टेस्ट होगा, जो उनके लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खोलेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जनवरी से शुरू होगी।
मार्च 2021 के बाद से ही टीम से बाहर हैं आर्चर
27 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज आर्चर को पहले ही प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज के लिए 14 सदस्यीय इंग्लिश टीम में चुना जा चुका है। ECB की सीनियर चयन समिति ने दिसंबर माह में ही सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी थी। आर्चर मार्च 2021 के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर हैं। वे कोहनी की चोट और पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे।
ऐसे हैं आर्चर के आंकड़े
आर्चर ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 3.00 की इकॉनमी से 42 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। 17 वनडे मैचों में उनके नाम 4.74 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट दर्ज हैं। वहीं 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7.89 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 35 IPL मैचों में उनके नाम 46 विकेट दर्ज हैं।