श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की सात विकेट से जीत
गाले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को मात्र 74 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने पांचवें दिन के पहले सेशन में हासिल कर लिया। पहली पारी में 135 पर ऑल आउट होने वाली श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए थे जिसमें लहिरु थिरिमाने (111) ने सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
पहले ही दिन मैच पर हावी हो गया था इंग्लैंड
टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम पहले ही दिन 135 के स्कोर पर सिमट गई थी। युवा स्पिनर डॉम बेस ने 30 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के लिए दिनेश चंदीमल (28) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए थे।
इंग्लैंड ने हासिल की पहली पारी में बड़ी बढ़त
श्रीलंका को 135 पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाए और 286 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। जो रूट (228) इंग्लैंड के लिए आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। अपना डेब्यू मैच खेल रहे डेनिएल लॉरेंस ने भी 73 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। एंबुलडेनिया ने भी तीन विकेट चटकाए थे।
जो रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे और टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा दोहरा शतक लगाया था। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट में अपने 8,000 रन भी पूरे किए थे। वह 8,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले केवल सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। चौथे दोहरे शतक के साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
रूट और बटलर ने बनाए अनोखे रिकॉर्ड्स
रूट द्वारा खेली गई 228 रनों की पारी एशिया में किसी इंग्लिश बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी हो गई है। अपने 48वें टेस्ट में जोस बटलर ने पहली स्टंपिंग की है।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
28 और 20 के स्कोर बनाने वाले दिनेश चंदीमल ने टेस्ट में अपने 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। थिरिमाने ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है और अपने 1,500 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं। दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट करियर का 36वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान वह 6,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले केवल पांचवें श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बने हैं।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहली पारी में 286 रनों से पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष दिखाया, लेकिन 359 रन ही बना सके। थिरिमाने (111), कुशल परेरा (62) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और एंजेलो मैथ्यूज (71) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। स्पिनर जेक लीच ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। 74 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 14/3 था, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो (35*) और लॉरेंस (21*) ने उन्हें जीत दिलाई।