
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: डेविड मलान ने लगाया अपना तीसरा वनडे शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक (118) लगाया है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है।
अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है और इंग्लिश टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
तीसरा वनडे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया अपना पहला शतक
इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही थी और उसने महज 14 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पारी की शुरुआत करने आए मलान ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
उन्होंने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और मुश्किल घड़ी में नजर आ रही इंग्लिश टीम की परेशानियों को कम किया।
यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका वनडे प्रारूप में पहला शतक है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान 114 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हुए।
वनडे सीरीज
इस सीरीज में कैसा रहा मलान का प्रदर्शन?
इस वनडे सीरीज में मलान का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पहले वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 59 रन की पारी खेली थी। उस मैच को इंग्लैंड को 27 रन से शिकस्त मिली थी।
इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 12 रन बनाए थे। उस मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। आज के मुकाबले में उन्होंने शतक लगाकर शानदार वापसी की है।
वनडे करियर
मलान ने अब तक खेले हैं सिर्फ 15 वनडे मैच
35 वर्षीय मलान ने अब तक सिर्फ 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 53.67 की औसत और लगभग 98 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीन वनडे खेले हैं, जिसमें 63.0 की औसत से 189 रन बना लिए हैं। वह शतक लगाने से पहले प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर
आज के मैच में इंग्लैंड को जेसन रॉय (1), बेन डकेट (0) और हैरी ब्रूक (6) के रूप में तीन झटके जल्दी लग गए थे। इसके बाद मलान ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों में 232 रन की साझेदारी करके टीम स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया था।
बटलर ने कप्तानी पारी खेली और अपने वनडे करियर का 11वां शतक (131) लगा लिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 346/7 का स्कोर बनाया है।