इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 132 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जेसन रॉय के शतक (132) की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 96 के स्कोर तक 3 विकेट खो दिए। इसके बाद रॉय और बटलर ने मिलकर 109 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस बीच रॉय ने शतक और बटलर (75) ने अर्धशतक लगाया। निचले क्रम में मोईन अली (42) और सैम कर्रन (33*) ने उपयोगी पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश से शाकिब अल हसन (58) के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका।
रॉय ने लगाया शानदार शतक
पारी की शुरुआत करने आए रॉय ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक 104 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने मध्य क्रम में बटलर के साथ शतकीय साझेदारी की। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे रॉय 124 गेंदों में 132 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अब 115 वनडे मैचों में 40.11 की औसत से 4,252 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में एंड्र्यू स्ट्रॉस (4,205) को पीछे छोड़ा है।
बटलर ने लगाया 24वां अर्धशतक
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए जोस बटलर ने अपने वनडे करियर का 24वां अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 64 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बटलर के 164 मैचों में 41.63 की औसत और 118.03 की स्ट्राइक रेट से 4,621 रन हो गए हैं। वह वनडे में इस समय इंग्लैंड की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
शाकिब ने लगाया 51वां अर्धशतक
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच शाकिब अल हसन ने संघर्ष दिखाया और अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से पूरा किया। तीनों प्रारूप में मिलाकर यह शाकिब का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 93वां अर्धशतक है। वह तमीम इकबाल (93) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 69 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली।
आदिल राशिद और सैम कर्रन ने गेंदबाजी में किया कमाल
युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन ने नई गेंदबाजी से प्रभावित किया और विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने लिटन दास, नजमुल हसन, मुशफिकुर रहीम और तैजुल इस्लाम के विकेट लिए। कर्रन ने 6.4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की। उनके अब 181 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड (178) को पीछे छोड़ दिया है।