भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, जानिए टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेगी।
नागपुर में होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की है।
जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम में जो रूट भी चुने गए हैं। दिलचस्प रूप से 2023 के बाद रूट वनडे मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।
टीम
पहले वनडे के लिए ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
रूट आखिरी बार 50 ओवर प्रारूप में वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ दिखे थे।
वहीं, इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में युवा जैकब बेथेल को भी जगह मिली है। वह पिछली टी-20 सीरीज में प्रभावित करने में असफल रहे थे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
रूट
वनडे टीम में रूट को लेकर क्या बोले कप्तान बटलर?
इंग्लिश टीम के कप्तान बटलर ने रूट की प्रशंसा करते हुए उन्हें महान खिलाड़ी बताया।
बटलर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रूट खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए वह सभी प्रारूप में शामिल हैं। वह लंबे समय से इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं।"
बटलर ने आगे कहा कि वनडे क्रिकेट में रूट के अनुभव से टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।
ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं रूट
रूट चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 171 मैच खेले हैं, जिसमें 47.60 की औसत के साथ 6,522 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 133* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।
रूट ने भारत के विरुद्ध 22 वनडे की 20 पारियों में 43.47 की औसत के साथ 739 रन बनाए हैं।
हेड-टू-हेड
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
वनडे प्रारूप में दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 58 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है। इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 34 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।