भारत बनाम इंग्लैंड: पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। पहले दो टेस्ट के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की है और साथ ही छह लोगों को रिजर्व के तौर पर भेजा जाएगा। टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं और सीरीज समाप्त करके सीधे भारत आएंगे। आइए जानते हैं इंग्लैंड की पूरी टीम।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स। श्रीलंका दौरे पर गई टीम में नहीं रहने वाले आर्चर, स्टोक्स और बर्न्स की टीम में वापसी हुई है। बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं आए थे।
ये हैं टीम में शामिल छह रिजर्व खिलाड़ी
जेम्स ब्रेसी, मैसन क्रेन, शाकिब महमूद, मैथ्यू पर्किंसन, ओलि रॉबिंसन और अमर विर्दी को रिजर्व के तौर पर भेजा जा रहा है। विर्दी और महमूद लंबे समय से टीम में आने की राह पर हैं।
बेयरेस्टो, कर्रन और वुड को दिया गया आराम
श्रीलंका दौरे पर खेल रहे जॉनी बेयरेस्टो, सैम कर्रन और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। ओली पोप भी टीम के साथ भारत आएंगे, लेकिन उनका टीम में आना फिटनेस पर निर्भर करेगा। फिलहाल पोप कंधे की चोट से उबर रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। क्रेग ओवर्टन श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे।
भारत ने भी घोषित की है पहले दो टेस्ट के लिए अपनी टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल। केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और प्रियांक पांचाल को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं।
05 फरवरी से होगा पहला टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाड़ी दो बैच में भारत आएंगे और चेन्नई में सात दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे। 02 फरवरी से भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें अभ्यास शुरु करेंगी। पहले दोनो टेस्ट चेन्नई में ही खेले जाएंगे और पहला टेस्ट 05 फरवरी से शुरु होगा। दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से शुरु होगा। स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स कॉमर्शियल फ्लाइट और श्रीलंका में मौजूद खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट से भारत आएंगे।