अंतिम टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 25 रनों से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ऐइडन मार्करम (70) की बदौलत 168/4 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में वेस्टइंडीज के लिए एविन लेविस (52) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 143/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की जीत
पारी की तीसरी गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा था। इसके बाद डि कॉक (60) और मार्करम (70) ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की थी। फिदेल एडवर्ड्स ने दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 168 के स्कोर पर रोका।
स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 15वें ओवर तक 110 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेविस (52) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार सीरीज हारी वेस्टइंडीज
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक चार टी-20 द्विपक्षीय सीरीज खेले गए हैं जिसमें दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज को एक बार सीरीज में जीत मिली है और एक बार सीरीज ड्रॉ रही है।
अपने घर में वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों बार टी-20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। एक बार उन्हें अपने घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा है।
आंकड़े
ये रहे सीरीज के बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज
टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्विंटन डि कॉक ने टी-20 सीरीज में भी सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने पांच मैचों में 51 की औसत के साथ 255 रन बनाए और सीरीज में 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।
दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सीरीज में सबसे अधिक 10 विकेट चटकाए। सभी पांच मैच खेलने के बाद तबरेज शाम्सी की इकॉनमी सबसे कम रही जिन्होंने केवल चार रन प्रति ओवर खर्च किए।