इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की अपनी टीम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जोस बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, हेड कोच ब्रेडन मैकुलम होंगे। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार जो रूट की वनडे में वापसी हुई है। बेन स्टोक्स को मौका नहीं मिला है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड। टी-20 सीरीज के लिए टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड।
क्यों नहीं मिला स्टोक्स को मौका?
स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं, इसी कारण उन्हें नहीं चुना गया। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 के विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन विश्व कप में खेलने के लिए उन्होंने वापसी की थी। अब तक इस खिलाड़ी ने 114 मुकाबले खेले हैं और 41.22 की औसत से 3,463 रन बनाए हैं। उनके नाम 74 विकेट भी है।
कब और कहां खेले जाएंगे भारत के खिलाफ मुकाबले?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। पहला मुकाबला कोलकाता में 22 जनवरी को होगा। 25 जनवरी को दूसरा मैच चेन्नई और राजकोट में 28 जनवरी को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 31 जनवरी को चौथा टी-20 मैच पुणे और आखिरी टी-20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
रूट के वनडे क्रिकेट में आंकड़े
रूट ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 171 मुकाबले खेले हैं और इसकी 160 पारियों में 23 बार नाबाद रहते हुए 47.60 की औसत से 6,522 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* रन रहा है। रूट के अनुभव का फायदा दोनों टूर्नामेंट में इंग्लैंड को मिलेगा।