IPL 2020: शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरु होने वाला है। भारतीय खिलाड़ियों के 20 अगस्त तक UAE के लिए निकलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कुछ स्टार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत मिस करने वाले हैं। कई टीमों के लिए खेलने की तैयारी कर रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैच मिस करने वाले हैं।
इस कारण शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर आने वाली है जिसका अंत 16 सितंबर को होगा। सीरीज़ समाप्ति के बाद खिलाड़ी 17 या 18 अक्टूबर को ही UAE पहुंच सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल के हिसाब से वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ी छह दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे और तीन निगेटिव टेस्ट आने के बाद वे अपनी-अपनी टीमों से जुड़ सकेंगे।
मुंबई इंडियंस को नहीं होगा कोई नुकसान
IPL की आठ फ्रेंचाइजियों के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। मुंबई इंडियंस के अलावा बाकी सभी फ्रेंचाइजियों पर इसका असर पड़ने वाला है। क्रिस लिन और नाथन कूल्टर-नाइल मुंबई के लिए खेलने वाले हैं और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये खिलाड़ी आराम से अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले 16 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
जोश हेजलवुड (CSK), एलेक्स केरी (DC), मार्कस स्टोइनिस (DC), ग्लेन मैक्सवेल (KXIP), पैट कमिंस (KKR), क्रिस ग्रीन (KKR), क्रिस लिन (MI), नाथन कूल्टर-नाइल (MI), स्टीव स्मिथ (RR), एंड्र्यू टाई (RR), आरोन फिंच (RCB), केन रिचर्डसन (RCB), जोसुआ फिलिपे (RCB), डेविड वॉर्नर (SRH), बिली स्टेनलेक (SRH), मिचेल मार्श (SRH)। SRH और RCB में सबसे ज़्यादा 3-3 खिलाड़ी शामिल हैं।
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले इंग्लिश खिलाड़ी
जॉनी बेयरेस्टो (SRH), मोईन अली (RCB), जोस बटलर (RR), बेन स्टोक्स (RR), जोफ्रा आर्चर (RR), टॉम कुर्रन (RR), इयोन मोर्गन (KKR), टॉम बैंटन (KKR), क्रिस जॉर्डन (KXIP), जेसन रॉय (DC), क्रिस वोक्स (DC), सैम कुर्रन (CSK), हैरी गर्नी (KKR)
24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंच सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 26 खिलाड़ियों की प्रारंभिक स्क्वॉड घोषित की थी जिसमें से ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बेन मैकडर्मेट, माइकल नेसेर और डार्सी शॉर्ट को निकाल दिया गया। 21 खिलाड़ियों की टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंच सकती है और इंग्लिश सरकार के नियमों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। टीम आपस में 50 ओवर्स के इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी।